डल झील की तर्ज पर राजधानी की बड़ी झील में भी चलेंगे शिकारे

भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय राजधानी की ऐतिहासिक बड़ी झील को प्रदूषण मुक्त रखने एवं नागरिकों को पर्यटन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नगर निगम, भोपाल द्वारा कश्मीर की डल झील की तर्ज पर बड़ी झील में प्रारंभ किए जा रहे शिकारे के संचालन का उद्घाटन करेंगी। शुक्रवार, 14 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे बोट क्लब पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर परिषद में जलकार्य एवं सीवेज के प्रभारी सदस्य रविन्द्र यती सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक तथा निगम अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत एन.जी.टी. के आदेश पर राजधानी की बड़ी झील में क्रूज का संचालन बंद हो गया है जिससे राजधानीवासी एवं देश के विभिन्न अंचलों से आने वाले पर्यटक/सैलानी बड़ी झील में विहार से वंचित हो रहे थे। नगर निगम भोपाल  द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यटकों-सैलानियों की सुविधा के तहत बड़ी झील में शिकारे चलाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *