देहरादून। छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया। जिनको सुभाष रोड पर रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया।
आज यहां एनएसयूआई कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष हिमांशु रावत के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में एकत्रित हुुए। जहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया। वह जैसे ही सुभाष रोड पर पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिग लगाकर उनको रोक दिया। जिसके बाद वहां पर छात्रों व पुलिस में तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि छात्र राजनीति में सरकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होेंने कहा कि प्रदेश भर के महाविघालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश है। शिक्षा मंत्री की ओर से जिस प्रकार छात्र राजनीति में हस्तक्षेप किया जा रहा है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपने छात्र संगठन एबीवीपी के हार का डर दिखायी दे रहा है। जिसके लिए उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए छात्र संघ चुनाव न कराने का शासनादेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी सेल के जिला समन्वयक ने कोर्ट में पीआइएल डलवाकर छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाए जाने का षडयंत्र रचा है। प्रदर्शन करने वालों में रूडकी जिलाध्यक्ष हिमांशु जाटव, हरिद्वार जिलाध्यक्ष आशीष चौहान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शामिल हुए थे।