अक्टूबर में शुरू होगा निशातपुरा रेलवे स्टेशन

भोपाल । शहर का पांचवां स्टेशन निशातपुरा अक्टूबर में शुरू होगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह में रेनोवेशन, केबिल बिछाने जैसे काम पूरे कर लिए जाएंगे। स्टेशन पर बने एफओबी का भी विस्तार करने का निर्णय हुआ है। निशातपुरा स्टेशन को शुरू होने से भोपाल स्टेशन का लोड काफी कम हो जाएगा। भोपाल में अपना पड़ाव खत्म करने वाली ट्रेनों को भी नोटिफिकेशन के बाद निशातपुरा में खत्म व शुरू किया जा सकेगा। मालवा एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को भविष्य में निशातपुरा से ही इंदौर व दिल्ली तरफ आवागमन की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
वहीं, सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि यात्रियों के खानपान के लिए यहां दो फूड स्टॉल होंगे। रेल मंत्रालय से नोटिफिकेशन होते ही स्टेशन शुरू होगा। यद्यपि निशातपुरा में स्टेशन का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल पहले पूरा हो चुका है। लेकिन जनप्रतिनिधियों की हरी झंडी नहीं मिलने से उसे शुरू नहीं किया जा सका है।वे चाहते हैं कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की जाए। हाल ही में डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी और सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया सहित अफसरों की टीम ने स्टेशन पर बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करवाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *