पड़ोसी देश पाकिस्तान इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की जगह अपना खुद का मैसेजिंग ऐप शुरू करने जा रहा है।
इस ऐप का नाम Beep Pakistan रखा गया है और शुरुआती चरण में इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए डिजायन किया गया है। बाद में इसे व्यापक तौर पर रिलीज करने की योजना है।
इसे पाकिस्तान की आईटी मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया है। सरकार का कहना है कि इस ऐप का लक्ष्य साइबर हमलों को कम करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना भी है कि यूजर्स की निजी बातें एकदम सुरक्षित रहें।
ऐप बनकर तैयार है और फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। आईटी मंत्रालय के अधिकारी विदेशी व्हाट्सएप के मुकाबले इसे अधिक सुरक्षित बता रहे हैं।
इस बीच, पाकिस्तान के आईटी और दूरसंचार राज्य मंत्री शजा फातिमा ख्वाजा ने बताया है कि बीप पाकिस्तान का डिजायन बहुत मजबूत है और इसे बाद में आम नागरिकों के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगले 45 दिनों के अंदर इस ऐप को सरकारी कर्मचारियों के इस्तेमाल के लिए जारी कर देगी।
बता दें कि पहले इसे व्हाट्सएप किलर नाम दिया गया था लेकिन बाद में सरकार ने ऐसी तुलना से खुद को दूर कर लिया और इसे बीप पाकिस्तान नाम दिया गया।
सरकार के मुताबिक, Beep Pakistan ऐप का सारा डाटा पाकिस्तान में लोकल सर्वर में ही स्टोर किया जाएगा। इससे ऑडियो और वीडियो लीक का रिस्क खत्म हो जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक, इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 100 फीसद सुरक्षित है लेकिन आम पाकिस्तानी इससे सहमे हुए हैं।
उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि अगर यह ऐप आम आदमी के लिए जारी किया जाता है तो लोगों की गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है और सरकार में बैठे लोग निजी जानकारी हासिल कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिजिटल अधिकारों की पैरवी करने वालों को इस बात का शक है कि पाकिस्तान सरकार बीप पाकिस्तान का इस्तेमाल असहमति की आवाज को दबाने और बोलने की आजादी के अधिकारों को कुचलने के लिए कर सकती है क्योंकि पाकिस्तान में सेना बहुत मजबूत और ताकतवर है।
बता दें कि पाकिस्तान में बीप पाकिस्तान ऐप डेवलप करने का प्लान दिसंबर 2019 की घटना के बाद बना था, जब पाकिस्तानी अधिकारियों को जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का शिकार बनाया गया था।
इसके बाद से ही व्हाट्सएप की सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई जाने लगी थीं। Beep Pakistan चैट ऐप में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है।
कैप्शन्स के साथ डॉक्यूमेंट शेयरिंग, एंड टू एंड एनक्रिप्शन और इंस्टैंट मैसेजिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
The post पड़ोसी लॉन्च करने जा रहा WhatsApp की काट Beep Pakistan, गर्व की बजाय खौफ में क्यों पाकिस्तानी?… appeared first on .