बहुमत के पार NDA, लेकिन दो-दो हाथ कर रहा INDIA ब्लॉक, 228 सीटों पर आगे

देश में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? यह आज शाम तक साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. एग्जिट पोल के अनुमान की तुलना में इंडिया ब्लॉक कड़ी लड़ाई में देखा जा रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 290 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. इंडिया ब्लॉक भी 228 का आंकड़ा पार कर गया है. एनडीए की सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर रिकॉर्ड बनाया है. 

कौन-कहां पर आगे-पीछे

गुड़गांव में राजब्बर ने बनाई बड़ी बढ़त

गुड़गांव में कांग्रेस के राज बब्बर की लीड बढ़ कर 33 हज़ार हो गई है. राज बब्बर को 1 लाख से 89 हज़ार ज्यादा वोट मिल चुके हैं. राव इंद्रजीत को 1 लाख 56 हज़ार 221 वोट मिले हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त है. होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में AAP आगे है. जालोर से कांग्रेस के वैभव गहलोत 97486 वोटों से पीछे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर छठे राउंड तक सुप्रिया सुले ने 26094 की बढ़त बना रखी है. सुले को अब तक 195210 वोट और सुनेत्रा को 169351 वोट मिले हैं. बाड़मेर सीट पर कांग्रेस आगे है. निर्दलीय रवींद्र भाटी पीछे हैं. वायनाड में राहुल गांधी 138618 वोटों से आगे. आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव 31,665 वोट से आगे. धर्मेंद्र यादव को 61583 वोट मिले. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 29918 वोट मिले. गांधीनगर से अमित शाह की लीड 5 लाख से ज्यादा हो गई है. फैजाबाद में समाजवादी पार्टी आगे. बिहार में जदयू 14 सीटों पर आगे. भाजपा 11 सीटों पर आगे है. राजद और चिराग पासवान की पार्टी 5-5 सीटों पर आगे है. अनंतनाग-राजौरी में जेकेएनसी के मियां अल्ताफ अहमद आगे हैं. महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.
 

अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे, किशोरी लाल शर्मा आगे

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं. शर्मा को अब तक कुल 98229 वोट मिले हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी को 68829 वोट मिले हैं. किशोरी लाल शर्मा 29400 वोट से आगे हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग की बढ़त बढ़कर 9669 हो गई है. धुबरी से एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पीछे चल रहे हैं. 

महाराष्ट्र में इंडिया गुट की बढ़त

महाराष्ट्र में इंडिया गुट बढ़त बनाए हुए है और 26 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए या महायुति गठबंधन 21 सीटों पर आगे है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में एनडीए को 30 सीटें और इंडिया को 18 सीटें मिलने की उम्मीद है. अब तक देश भर में एनडीए 291 सीटों पर आगे चल रहा है. इंडिया ब्लॉक 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 21 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. 
 

कांग्रेस के शशि थरूर पिछड़े

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 4900 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के शशि थरूर पिछड़ गए हैं. कर्नाटक में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 20 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. 

ठाणे में शिंदे गुट को बढ़त

ठाणे लोकसभा क्षेत्र को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है. यहां शिवसेना बनाम शिवसेना के बीच मुकाबला है. शिंदे गुट के नरेश म्हस्के को अब तक 91917 वोट मिले हैं. उद्धव गुट के राजन विचारे को 65206 वोट मिले हैं.
 
खडूर साहिब से अमृतपाल 50 हजार वोटों से आगे

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के मनोज तिवारी 31058 वोटों से आगे हैं. खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 50 हजार वोटों से आगे चल रहा है. एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया ब्लॉक 226 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 27 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *