दंतेवाड़ा में नक्सलियों के गुरू हरेंद्र कुंजाम ने किया आत्मसमर्पण पांच लाख का ईनामी है नक्सल गुरु हरेंद्र कुंजाम 

दंतेवाड़ा ।  बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के एक बड़े टीचर समेत पांच नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। यह नक्सली टीचर ग्रामीणों और नए भर्ती होने वाले सदस्यों को नक्सल दर्शन सिद्धांत, संविधान, समाज शस्त्र आदि की शिक्षा दिया करता था।  दंतेवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जनता का विश्वास जीत लिया है। यही वजह है कि 5 लाख ईनामी नक्सली संगठन में प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर ) रैंक के उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम कमांडर आत्मसमर्पण कर दिया है। वर्ष 2015 से नक्सल संगठन में कार्यरत आत्मसमर्पित माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और उत्तर सब जोनल ब्यूरो पीपीसीएम राजनैतिक टीम कमांडर के पद पर कार्य कर चुका है। आत्मसमर्पित माओवादी नक्सल संगठन में पार्टी सदस्यों को नक्सल संविधान, नक्सल साहित्य, समाजशास्त्र, दर्शन जैसे विषय पढ़ाने का कार्य किया करता था। छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वास नीति के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दंतेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन  सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन  के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू अभियान तथा छग शासन की पुनर्वास नीति के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गश्त सर्चिंग भी तेज कर दी गई है। इसके परिणाम स्वरूप व्यापक बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी क्रम में 5 लाख ईनामी प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य एवं उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम कमांडर 21 वर्षीय हरेंद्र उर्फ हुर्रा कुंजाम पिता भीमा कुंजाम  जाति मुरिया निवासी मुदवेंडी नड़मापारा थाना गंगालूर बीजापुर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुए आज 21 जुलाई को पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कठेरिया, एसपी गौरव राय, एएसपी स्मृतिक राजनाला व रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। हरेंद्र के आत्मसमर्पण में विशेष आसूचना शाखा दंतेवाड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हरेंद्र को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलायी जाने वाली अन्य सुविधाएँ भी मुहैया कराई जाएंगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 190 ईनामी सहित कुल 851 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *