एमपी के मीडिया प्रतिनिधि मंडल ने की यूपी राज्यपाल से भेंट

भोपाल/लखनऊ । मध्य प्रदेश का 13 सदस्य मीडिया प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राज भवन पहुंचा । जहां मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की ओर संपूर्ण राजभवन का अवलोकन किया। राज भवन के अधिकारियों ने पत्रकारों को राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यकाल में किए गए कामों से अवगत कराया राज भवन के अंदर हाल ही में गांधी मंडपम तैयार किया जा रहा है इसके अलावा भगवान राम की एक विशाल कलाकृति भी राजभवन के अंदर लगाई गई है इतना ही नहीं वर्षों पुराने राज भवन के बर्तन , मुगलकालीन से लेकर अब तक के सिक्के , म्यूजियम , राज भवन में विहार करने वाले पक्षियों की पेंटिंग भी राज भवन में आकर्षण का केंद्र है इसके बाद 13 सदस्य मीडिया दल से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने करीब 2 घंटे तक चर्चा की और केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार के साथ उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी उन्होंने दी । उत्तर प्रदेश में खेती किसानी , महिला उत्थान , महिला सशक्तिकरण , नशा मुक्ति , स्वास्थ्य शिक्षा , नदी तालाबों का संरक्षण सहित क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *