बिहार की एक और बेटी दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गई. इस बार दहेज हत्या का मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है. मोमिना खातून की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने पहले मोमिना को बेरहमी से पीटा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दिल-दहलाने वाला यह मामला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमाहसों पंचायत का है. मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मायकेवालों ने पति और नाना-नानी पर आरोप लगाया
पीड़ित मायकेवालों ने पति और उसके नाना-नानी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति की नानी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी पति और उसके नाना घटना को अंजाम देकर फरार बताए जा रहे हैं. मायकेवालों ने बताया कि शादी के तीन साल बाद दहेज लोभी सुसराल वाले ने दहेज का सारा सामान लेने के बाद लड़की की विदाई कराई और चार महीने बाद ही उसकी हत्या कर दी.
दहेज के लिए ससुरालवालों ने किया उत्पीड़न
घटना गढ़पुरा थाना की है. मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना के कुमाहसों पंचायत के रहने वाले चांद आलम की पत्नी मोमिना खातून के रूप में हुई है. घटन के सम्बन्ध में मृतका की मां ने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले चांद आलम से मोमिना का निकाह हुआ था. निकाह के बाद चार महीना पहले उसकी बिदाई सुसराल वालों द्वारा कराया गया था. तभी से उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. वही भाई ने बताया कि वह प्रदेश में रहकर काम किया करते हैं शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज की मांग की जाने लगी तो उनके द्वारा दहेज का सामान सुसराल वालो के समाज के सामने दिया गया. जिसके बाद उसकी बहन की हत्या पीट पीट कर और गला दबा कर कर दी गई है.