गरजते-बरसते होगी मानसून की विदाई

भोपाल  । मप्र में रविवार को उज्जैन, ग्वालियर और रतलाम समेत कुछ जिलों में बारिश हुई। उज्जैन में शिप्रा का रामघाट डूब गया। रतलाम में दोपहर में तेज बारिश से शहर की सडक़ें पूरी तरह से जलमग्न हो गई। शाम 5:30 बजे अंधेरा सा छा गया, जिसके चलते वाहनों चालकों को हेडलाइट्स ऑन कर गाडिय़ां चलानी पड़ी।
इधर, शिवपुरी में शनिवार देर रात मड़ीखेड़ा के अटल सागर डैम के दो गेट खोल दिए गए। डैम से 34.456 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। पानी मोहिनी बांध तक पहुंच रहा है। नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। खेतों में पानी भर गया है। कटी रखी फसल भीग गई है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है।
सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक 43.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा है। मंडला ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा 60.5 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। यहां 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि देश में सिस्टम तो एक्टिव है लेकिन यह मप्र से दूर है। इस वजह से तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *