भोपाल । लोकसभा चुनाव के परिणाम देश भर में सामने आ गए है। लोकतंत्र का महापर्व का कार्यक्रम पूरा हो गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता 82 दिनों बाद हट जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश में कलेक्ट्रेक्ट में आम जनता की शिकायत सुनने के लिए जनसुनवाई शुरू हो जाएगी। शहर से धारा 144 हट जाएंगी। विवाह समारोह समेत अन्य कार्यक्रम के लिए बैंड बाजा के लिए एसडीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के अवकाश, नगर निगम, लोक निर्माण समेत विधायकों और मंत्रियों की निधि से नए काम कराएं जा सकेंगे। प्रदेश में गरीब परिवारों को 20 किलो अनाज गेहूं-चावल और एक किलो नमक के लिए पात्रता पर्ची जारी करने का काम शुरू होगा।
वहीं, इसके अलावा अब सरकार के काम में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने अनुसार अब सरकार को गति देने के लिए अधिकारियों को तैनाती करेंगे। ऐसे साफ है कि बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी के साथ ही विभागों में भी ट्रांसर्फर पोस्टिंग खुलेगी। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया, मंत्रियों के लिए 25 नई गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी जल्द शुरू होगी। भोपाल में जीजी फ्लाईओवर ब्रिज (गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक) जनता के लिए जल्द ही खुल सकता है। इसका काम करीब करीब पूरा हो गया है। भोपाल के मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को लेकर भी कार्यवाही तेज होगी। अभी भोपाल में निर्माण और विकास कार्य 2005 के प्लान के अनुसार ही हो रहा है। विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल का मास्टर प्लान 2047 तक का ड्राफ्ट तैयार हो गया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद नई सरकार ने उसे वापस ले लिया। अब नए सिरे से वादे और आपत्तियां बुलाकर ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।