मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न

  • 450 करोड से अधिक के विकास कार्यो को दी स्वीकृति
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट में 3 स्थानो पर बनेगे 417 करोड की लागत से एसटीपी 
  • नंदा नगर में बनेगा 15 करोड की लागत से स्पोर्टस कॉम्पलेक्स 
  • मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा तक बनेगा 6 करोड की लागत से ब्रिज 
  • 17 करोड की लागत से शहर में संपवेल निर्माण की स्वीकृति

 
इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आज महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई।  बैठक में आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री जीतु यादव, श्री राजेश उदावत, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्री अभिषेक शर्मा, श्री मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।  

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में नमामि गंगे प्रोजैक्ट के तहत राशि रूपये 417 करोड की लागत से शहर के 3 स्थानो जिनमें कबीटखेडी में 120 एमएलडी क्षमता, बेगमखेडी कनाडियां में 40 एमएलडी क्षमता व लक्ष्मीबाई तिराहा वीआयपी रोड पर 35 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण एवं सीवरेज लाइन डालने के कार्यो को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।  बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण अंतर्गत विधानसभा 02 के अंतर्गत वार्ड क्रमंाक 27 में नंदानगर रोड 11 से 30 के पास रिक्त भूमि पर राशि रूपये 15 करोड की लागत से सुव्यवस्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई।  

इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के यातायात प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए, मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा तक राशि रूपये 06 करोड की लागत से ब्रिज निर्माण की स्वीकृति, शहर के विभिन्न स्थानो पर राशि रूपये 17 करोड की लागत से संपवेल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही मेयर इन कौसिल की बैठक में नगर के विभिन्न विकास कार्ये हेतु हटाए गये सुलभ काम्पलेक्स के स्थान पर पूर्व से अनुबंधित शर्मा अनुसार सीएसआर मद से सुलभ काम्पलेक्स का पुननिर्माण, सीवरेज लाईन बिछाने एवं सीवरेज ट्रीटमेंट पलांटस निर्माण के विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने तथा निर्माण कार्येा का सुपरविजन इत्यादी हेतु कंसलटेन्ट की स्वीकृति के साथ ही अन्य विकास कार्यो से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *