बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव: किसानों को सतर्क रहने की सलाह, वेदर रिपोर्ट पर रखें नजर 

प्रदेश में मानसून की सक्रियता में कमी आने के कारण राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहले की तरह हो रही मूसलाधार बारिश पर अचानक ब्रेक लग सकती है। वर्षा में कमी आने के कारण अधिकतम तापमान अपने सामान्य के ऊपर बना हुआ है। नमी युक्त हवा के प्रवाह से लोग उमस के कारण परेशान हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटाें के दौरान पटना समेत प्रदेश के उत्तरी भागों की तुलना में दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में छिटपुट वर्षा के आसार है। अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है। 

बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

बिहार के नवादा, गया, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अब पहले की तरह मूसलाधार बारिश नहीं होगी।

कम बारिश बढ़ाएगी किसानों की टेंशन

कम बारिश होने से किसानों की टेंशन बढ़ सकती है। कम बारिश से फसल के उत्पादन और कृषि उत्पादकता पर भी असर पड़ने की संभावना है। इस बार भी बिहार के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है जिससे कि किसानों को सिंचाई करने में अधिक खर्च करना पड़ा।

नवादा के गोविंदपुर में सर्वाधिक बारिश 

बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के मनेर में 42.2 मिमी जबकि नवादा के गोविंदपुर में सर्वाधिक वर्षा 58.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मानसून सीजन में सामान्य से कम वर्षा 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान वर्षा अपने सामान्य से कम हुई है। बीते दो माह की बात करें तो जून में 163.3 मिमी की जगह 78.9 मिमी, जुलाई में 340.5 मिमी की जगह 241.3 मिमी व अगस्त में 288.7 मिमी की जगह 255.7 मिमी वर्षा हुई है। मानसून सीजन में अब तक 768.8 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी जबकि 579.8 मिमी वर्षा हुई। जो सामान्य से 25 फीसद कम है। अगले एक सप्ताह तक उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिणी भागों में छिटपुट वर्षा की स्थिति बनी रहेगी।

प्रमुख स्थानों पर वर्षा की स्थिति 

किशनगंज में 57.0 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 49.2 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 46.4 मिमी, सुपाैल के छातापुर में 40.2 मिमी, पूर्णिया में 38.6 मिमी, रोहतास के कोचस में 34.4 मिमी, अरवल के कलेर में 31.6 मिमी, सुपौल के पिपरा में 30.4 मिमी, रोहतास के दिनारा में 30.2 मिमी, बक्सर के राजपुर में 27.4 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 26.8 मिमी बारिश हुई।

मधेपुरा के उदयी किशनगंज में 25.4 मिमी, गया के वजीरगंज में 25.2 मिमी, वैशाली के भगवानपुर में 25.2 मिमी, भभुआ में 24.8 मिमी, दरभंगा के बेनीबाद में 24.0 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 23.4 मिमी, आरा में 21.6 मिमी, गया के मोहनपुर में 20.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के बोचहा में 20.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 20.0 मिमी , सुपौल में 18.6 मिमी एवं औरंगाबाद के कुटुंबा में 18.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *