दिलजीत दोसांझ के पुणे शो में शराब पर बैन

पंजाबी सिंगर और कलाकार दिजलीज दोसांझ का नाम इस वक्त हर जगह छाया हुआ है। अपने दिल-लुमिनाटी म्यूजिक कॉन्सर्ट टूर को लेकर दिलजीत लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते महीने दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई थी, जो अब पुणे जा पहुंची है। लेकिन उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में ऑडियंस को सूखा-सूखा जश्न मनाना पड़ा है।

क्योंकि महाराष्ट्र के आबकारी विभाग की तरफ से दिलजीत दोसांझ के पुणे कॉन्सर्ट में शराब पर प्रतिबंध रहा। ये फैसला कॉन्सर्ट के शुरू होने से पहला आया है, जिसकी वजह से ऑर्गेनाइजेशन को बड़ा झटका माना गया। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

कॉन्सर्ट में नहीं मिली शराब
रविवार 24 नवंबर को देर रात पुणे के कोथरूड इलाके में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। हमेशा की तरह इस बार भी भारी तादाद में लोग उनके इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा बने, लेकिन उनके इस जश्न में महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने बड़ा खलल डाला और दिलजीत के कॉन्सर्ट की शुरुआत पहले ही शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया।

 जिस पर अमल करते हुए विभाग ने इस शराब पर प्रतिबंध लगा दिया। कोथरूड के भाजपा विधायक चंद्रकांत पाटिल सहित अन्य विभाग के सदस्यों ने भी इसे इलाके के अन्य निवासी और संस्कृति के खिलाफ बताया था।

इस तरह से दिलजीत दोसांझ का पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट थोड़ा फीका रहा। लेकिन इसके बावजूद कॉन्सर्ट में ऑडियंस की संख्या में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली और हजारों की तादाद में लोगों ने दिलजीत के कॉन्सर्ट का आनंद उठाया है।

शराब की वजह से विवादों में दिलजीत के कॉन्सर्ट
ये पहला मौका नहीं है, जब शराब को लेकर दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट विवादों में रहा है। इससे पहले हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था, जिसमें सिंगर के उन दो गाने को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, जिनमें शराब को लेकर लाइन मौजूद थीं।

तेलंगाना सरकार ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए  हुए कहा था कि दिलजीत कॉन्सर्ट में इस तरह के गानों को ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने का काम करते हैं और इसकी वजह से पंजाबी सिंगर को नोटिस भी भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *