लालमुनि यादव की कुर्सी गई, 12 अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में और 3 विरोध में पड़े वोट

बैकुण्ठपुर/कोरिया । आखिरकार कोरिया जिले शिवपुर चरचा नगर पालिका की अध्यक्ष लालमुनि यादव की कुर्सी चली ही गई, पूर्व से ही माना जा रहा था कि 15 पार्षदों में 12 पार्षद उनके खिलाफ है।आपको बता दे आज 23 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होनी थी जिसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां एक दिन पूर्व ही पूरी कर ली थी, आज 12 बजे से वोटिंग के पहले सभी 15 पार्षद नगरपालिका भवन ले अंदर चले गए थे, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 जबकि विपक्ष में मात्र 3 वोट पड़े। इस तरह लालमुनि यादव की कुर्सी चली गई। इससे पहले आज वोटिंग को लेकर काफी गहमागहमी रही, भाजपा के दिग्गज नेता व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वयं वोटिंग के दौरान उपस्थित रहे, इसके अलावा भाजपा के स्थानीय विधायक भईया लाल राजवाडे सहित काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई, वही कांग्रेस ने इस मामले में एक कमेटी का गठन भी किया था, कांग्रेस के जिला प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव के साथ काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।  भाजपा की जीत के बाद वार्ड नंबर 7 के पार्षद जायसवाल, वार्ड नंबर 5 के निर्दलीय पार्षद संतोषी एक्का अध्यक्ष पद की दावेदारी में सबसे आगे माने जा रहे है। अब देखना है किसकी किस्मत चमकती है, वैसे अरुण जायसवाल दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *