19वीं किस्त कब आएगी इस साल या अगले साल? जाने

नई दिल्ली: देश में कई योजनाएं चल रही हैं जिनसे बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। चाहे वो आयुष्मान भारत योजना हो या अंत्योदय योजना, जिसके तहत करीब 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें राज्य सरकारों से लेकर भारत सरकार तक कई योजनाएं चलाती हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

ये योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं, यानी सालाना 6,000 रुपये। वहीं, इस बार 19वीं किस्त जारी होनी है क्योंकि अब तक कुल 18 किस्तों का लाभ किसानों को दिया जा चुका है। लेकिन किसानों को ये किस्त कब मिलेगी, इस साल या अगले साल? तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस्त के 2 हजार रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में कब आ सकते हैं।

किसानों को जरूर करवाने चाहिए ये काम

अगर आपको किस्त का लाभ पाना है तो इसके लिए किसानों को तीन काम करवाना बेहद जरूरी है। इसमें सबसे पहला काम है भूमि सत्यापन। अगर आप यह काम नहीं करवाते हैं तो आप आने वाली किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए किस्त का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द यह काम करवा लें।

दूसरा काम है ई-केवाईसी। अगर यह काम नहीं करवाने वाले किसान किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसलिए आप यह काम अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से करवा सकते हैं।

किस्त पाने के लिए तीसरा काम है आधार लिंकिंग जिसमें लाभार्थी को अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है। अगर आप यह काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है।

कब जारी हो सकती है 19वीं किस्त?

पीएम किसान योजना में लाभार्थी के तौर पर जुड़ने वाले सभी किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है, यानी किसानों को सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ मिलता है। यहां यह भी जान लें कि यह किस्त करीब हर चार महीने के अंतराल पर जारी होती है, जिसे केंद्र सरकार जारी करती है।

पिछली किस्त यानी 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी की गई थी। नियमों के मुताबिक अगली किस्त के लिए चार महीने की समयावधि जनवरी में खत्म हो रही है। इसलिए माना जा रहा है कि किसानों को किस्त का लाभ दिसंबर में नहीं बल्कि जनवरी में मिल सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।