बीजेपी की गोगो दीदी योजना के एलान के बाद से झारखंड में सियासी भूचाल मच गया है। झामुमो ने जहां इस योजना को फर्जी बताया है तो वहीं बीजेपी लोगों से लगातार फॉर्म भरवा रही है। बीजेपी की गोगो दीदी योजना को लेकर कई लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। तो आइए हम आज 10 सवालों के जरिए गोगो दीदी योजना से जुड़े आपलोगों के कन्फ्यूजन को दूर करेंगे।
गोगो दीदी योजना क्या है?
झारखंड में चुनाव से पहले भाजपा ने मंईयां सम्मान योजना के जवाब में गोगो दीदी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं और बेटियों को 2100 रुपये प्रति महीना और 25,200 रुपये साल दिए जाने का दावा किया गया है।
गोगो दीदी का अर्थ क्या है?
गोगो संथाली भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ मां होता है। यानी इस योजना का अर्थ मां-दीदी योजना कह सकते हैं।
गोगो दीदी योजना का किसे मिलेगा लाभ?
बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि झारखंड राज्य के हर गरीब परिवार की महिला और बेटी योजना से लाभ उठा सकती हैं।
गोगो दीदी योजना में उम्र सीमा
इस योजना के लिए भी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से 60 साल रखी गई है।
गोगो दीदी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
गोगो दीदी योजना के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया के बारे में आधिकारिक जानकारी उपलब्ध न…
गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा किसने की ?
भाजपा ने मंईयां सम्मान योजना के जवाब में गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा की है।
गोगो दीदी योजना को लेकर प्रदेश सरकार का क्या है रुख?
गोगो दीदी योजना को लेकर प्रदेश सरकार काफी आक्रामक दिख रही है। हेमंत सोरेन सरकार की तरफ से अब एक और योजना के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना देने की बात कही गई है। इस योजना का नाम जेएमएम सम्मान योजना दिया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोगो दीदी योजना को लेकर क्या निर्देश दिए हैं?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाने वालों के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज करने के लिए कहा है।
क्या इसे लेकर कोई एफआईआर दर्ज की गई?
इसे लेकर एफआईआर की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।