कनाडा में एक मंदिर में घुसकर खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं पर हमला किया; वीडियो देखें…

कनाडा में हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर भारी बवाल है।

भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने इसे लेकर ‘कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की हिंसा’ की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कनाडा में चरमपंथियों को खुली छूट मिल रही है।

घटना का वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें कुछ लोग परिसर में प्रवेश कर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर रहे हैं।

आर्य ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज लक्ष्मण रेखा पार कर दी। ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर परिसर में भारतीय-कनाडाई श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों के हमले ने दिखा दिया है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितनी गहरा और खतरनाक है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे लगने लगा है कि उन रिपोर्ट्स में थोड़ी सच्चाई है, जिनमें कहा जा रहा है कि कनाडा की राजनीति के अलावा खालिस्तानियों ने हमारे कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ कर ली है।’

उन्होंने लिखा, ‘इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कनाडा में खालिस्तानियों को खुली छूट मिल रही है।’

आर्य ने लिखा, ‘जैसा कि मैं काफी समय से कह रहा हूं कि हमारे समुदाय की सुरक्षा के लिए हिन्दू-कनाडाई को खड़ा होना होगा और अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा और राजनेताओं को जवाबदेही तय करनी होगी।’

इससे पहले सांसद ने जुलाई में भी समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की थी। खास बात है कि घटना ऐसे समय पर हुई है, जब भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा, ‘आज ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर में हिंसा की घटना स्वीकार्य नहीं है। हर कनाडाई को सुरक्षित माहौल में खुलकर अपने धर्म का पालन करने की आजादी है।’

उन्होंने लिखा, ‘समुदाय की सुरक्षा करने और घटना की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए पील रीजनल पुलिस का धन्यवाद।’

The post कनाडा में एक मंदिर में घुसकर खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं पर हमला किया; वीडियो देखें… appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *