कपिल शर्मा ने नए शो में नहीं दिया काम, पुराना दोस्त अब आलू-गोभी छीलते दिखेगा

पॉपुलर कुकिंग-बेस्ड शो मास्टरशेफ इंडिया में सेलिब्रिटीज की भी एंट्री हो रही है. क्योंकि इस बार पॉपुलर एक्टर इसमें कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और उषा नाडकर्णी को कंटेस्टेंट के तौर पर साइन किया गया है. हमें यह भी पता चला है कि फराह खान (Farah Khan) के शो को जज नहीं बल्कि वो इस शो को होस्ट करने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है जब शो में कोई होस्ट होगा. इसके अलावा शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार इस बार जज के रूप में वापसी करेंगे. राजीव आदित्य और चंदन प्रभाकर जैसे दूसरे सेलेब्स के बारे में भी कहा जा रहा है कि उन्हें फाइनल कर लिया गया है.

 जबकि इस साल की शुरुआत में ऑडिशन का पहला दौर घर की किचन के साथ हुआ था. टीम ने शो में और ज्यादा ग्लैमर जोड़ने के लिए सेलेब्स के साथ जाने का फैसला किया. यह भी कहा जा रहा है कि लाफ्टर शेफ्स की पॉपुलैरिटी के चलते मेकर्स ने सेलेब्स को कंटेस्टेंट के तौर पर रखने का फैसला किया. दीपिका कक्कड़ और फराह खान जहां सफल YouTube चैनल चलाती हैं, वहीं तेजस्वी को भी एक एक्साइटेड कुक कहा जाता है. दूसरी तरफ अनुपमा से बाहर आए गौरव खन्ना एक बार फिर फैन्स के पसंदीदा बनकर उभर सकते हैं. यह इस पॉपुलर कुकिंग शो का नौवां सीजन होगा. मास्टरशेफ इंडिया के अलावा, मास्टरशेफ तमिल और मास्टरशेफ तेलुगु भी हर साल बनाए जाते हैं. शो के पिछले सीजन सोनीलिव पर स्ट्रीम हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *