जेपी नड्डा: झारखंड सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण देने का आरोप

BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को खुफिया रिपोर्ट के हवाले से झारखंड सरकार पर बांग्लादेशियों को शरण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी. साथ ही यह सुनिश्चित किया कि उन्हें जमीन और आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज मिलें.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि वह OBC के चैंपियन बनना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले सामाजिक सेवा संगठन राजीव गांधी फाउंडेशन और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने OBC सदस्य रहे हैं.

घुसपैठियों के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड
BJP अध्यक्ष ने रविवार को झारखंड में 3 चुनावी रैलियों में अपने संबोधन में राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के दो मुख्य दल झारखंड मुक्त मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे खुफिया रिपोर्ट मिली है. उसमें कहा गया है कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी जाती है. उनके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, गैस कनेक्शन हासिल करना आसान बनाया गया.

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार, जेएमएम नीत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जमीन सुनिश्चित करती है. नड्डा ने बोकारो जिले के गोमिया में एक रैली को संबोधित करते हुए एक कागज दिखाया और दावा किया कि यह खुफिया रिपोर्ट है. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर झारखंड के जल, जंगल, जमीन को लूटने और बड़े पैमाने पर घुसपैठ करवाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है. घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. नड्डा ने कहा कि, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएंगे कि उनकी संतानें जमीन से वंचित हों. केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है.’

5 हजार करोड़ के खनन घोटाले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को भ्रष्ट नेताओं का कुनबा बताया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन फिर जेल जाएंगे. वह 5 हजार करोड़ रुपये के खनन घोटाले, 236 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले और कई अन्य घोटालों में लिप्त हैं.’

BJP अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो खुद को OBC के चैंपियन के रूप पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस कार्यसमिति, राजीव गांधी फाउंडेशन और उनकी मां सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने OBC सदस्य रहे हैं. नड्डा ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 27 OBC मंत्री हैं.’

नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार OBC, आदिवासियों, अनुसूचित जातियों को मुख्यधारा में ला रही है. उन्होंने OBC का हितैषी होने का दावा करने को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया. नड्डा ने दावा किया कि यह पीएम मोदी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *