जो बाइडन ने बेटे को किया माफ…….हंटर को बिना शर्त माफी 

वाशिंगटन। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर बाइडन को एक गंभीर अपराध और कर मामलों में सजा से मुक्त करने का फैसला लिया है। उन्होंने उसे बना शर्त माफी दी है, जिसका अर्थ है कि हंटर को अब इन अपराधों के लिए कोई सजा नहीं दी जाएगी। 
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडन पर आरोप थे कि उन्होंने 2018 में अवैध रूप से एक बंदूक की खरीदी की और करों में भारी चोरी की। उनके खिलाफ अदालत ने 12 और 16 दिसंबर को सुनवाई निर्धारित की थी, लेकिन अब जबकि उसे बिना शर्त माफी दे दी गई है तो यह अदालती प्रक्रिया रद्द हो सकती है। चूंकि माफी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल समाप्त होने से पहले आई है इसलिए इसे एक बड़े उलटफेर के तौर पर देखा जा रहा है। खासतौर पर तब जबकि बाइडन ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह अपने बेटे को माफ नहीं करेंगे। ऐसे में बाइडन का मौजूदा कदम उनके पहले के बयान के खिलाफ दिखता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हंटर बाइडन को माफी नहीं देंगे, भले ही ट्रंप 2024 का चुनाव जीत जाएं। बहरहाल यह माफी राष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया जा  रहा है, क्योंकि इससे हंटर बाइडन जेल जाने से बच गए हैं, जो पहले एक संभावित परिणाम था। 

ऐसा पहले कर चुके हैं ट्रंप 
इसके साथ ही, यह कदम उस समय की याद दिलाता है जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद जारेड कुशनर को भी एक मामले में माफी दे दी थी। दरअसल ट्रंप ने 2020 में अपने दामाद को संघीय आरोपों से माफ किया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ट्रंप और बाइडन दोनों ही अपने परिवार के सदस्यों को कानूनी दंड से बचाने के लिए संवैधानिक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाइडन और ट्रंप दोनों के फैसले से यह सवाल उठता है कि क्या अमेरिका के राजनीतिक नेताओं द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को इस तरह से विशेष लाभ दिया जाना संविधान और लोकतांत्रिक मान्यताओं के खिलाफ है। इन फैसलों के बाद दोनों नेताओं पर भाई-भतीजावाद और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *