जयदीप अहलावत: “राजी के बाद मुझे काम नहीं मिला, सभी रोल्स एक जैसे थे”

Jaideep Ahlawat: 'पाताल लोक' के 'हाथीराम चौधरी' यानी जयदीप अहलावत सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर खड़े हैं, जहां उनके पास बेहतरीन ऑफर्स की लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अच्छा किरदार निभाने के बाद उनको फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. या यूं कहें कि काम तो था पर सारे रोल्स एक जैसे थे, जिनको जयदीप अहलावत करना नहीं चाहते थे. इस बात का खुलासा जयदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने बताया कि फिल्म अच्छी चलने के बाद भी उनको ढंग के रोल्स नहीं मिलते थे. एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप अहलावत ने अपने करियर के कुछ ऐसे खास पलों को याद किया जब उनको राजी के दौरान बहुत तारीफ तो मिली, लेकिन इस फिल्म के बाद उनको काम नहीं मिला.

राजी के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था
'पाताल लोक' के 'हाथीराम चौधरी' ने कहा, "एक वक्त ऐसा आता है, जब आपको कुछ अच्छा करने की जरूरत होती है और आपको अच्छी भूमिकाएं भी मिलती हैं. लोग इसको खूब पसंद और तारीफ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपको काम नहीं मिलता है. राजी के बाद ऐसा ही हुआ था, मेरे पास काम नहीं था. हर कोई इस रोल के बारे में बात कर रहा था और कह रहा था कि पिछला किरदार तो बहुत अच्छा निभाया था, तो अब ऐसा क्यों हो रहा है. जो भी स्क्रिप्ट मेरे पास आती थी, वो सभी एक जैसी होती थीं. राजी के बाद हर कोई चाहता था कि मैं आईबी अधिकारी या रॉ की भूमिका निभाऊं. लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता था, क्योंकि ये रोल मैं कर चुका था".

'मुझे पुलिसवाले की भूमिका के लिए सैकड़ों ऑफर मिले'
जयदीप अहलावत ने आगे कहा, "मुझे पाताल लोक के बाद भी ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा था. पाताल लोक के बाद मुझे पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए सैकड़ों स्क्रिप्ट मिलीं. लोगों ने मुझे बताया कि सर ये पाताल लोक और मिर्जापुर का मिक्सचर है. मुझे वो पसंद नहीं था, मैं बोल रहा था कि ये क्या है? पर हर कोई वही भूमिका चाहता था". जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *