ईरान और इजरायल तनाव का पड़ने लगा असर, अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार ने टाल दिया भारत दौरा…

ईरान और इजरायल के बीच फैले तनाव का असर अब भारत तक दिख रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन इसी सप्ताह भारत आने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इस तनाव के चलते अपने दौरे को टाल दिया है।

इस साल यह दूसरा मौका है, जब जैक सुलिवन ने अपने भारत दौरे को स्थगित किया है। वह दिल्ली में अपने समकक्ष अजित डोभाल से मुलाकात के लिए 18 अप्रैल को आने वाले थे।

इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल ऐंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर बात होनी थी। इससे पहले फरवरी में वह भारत आने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से दौरा टाल दिया गया था। 

इजरायल पर ईरान ने बीते वीकेंड पर अटैक कर दिया था। इसके बाद से कयास लग रहे हैं कि किसी भी दौरान इजरायल जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

इसकी वजह से पश्चिम एशिया में तनाव पैदा हो गया है और अमेरिका भी चिंता में है कि यदि इजरायल ने कदम आगे बढ़ाए तो क्या होगा।

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सलाह दी है कि वह अब ईरान पर जवाबी कार्रवाई न करें। यदि ऐसा होता है तो अमेरिका उसकी ओर से जंग में सक्रिय तौर पर हिस्सा नहीं लेगा। 

फिर भी बेंजामिन नेतन्याहू पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने दूसरी बार वॉर कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि ईरान से किस तरह बदला लिया जाए।

दरअसल 13 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरान के एक कौंसुलेट ऑफिस पर हमला किया था। इसमें एक शीर्ष ईरानी जनरल समेत 12 लोग मारे गए थे।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने सुलिवन का दौरान स्थगित होने की जानकारी देते हुए बताया, ‘मध्य पूर्व में जो घटनाएं हो रही हैं।

उन्हें देखते हुए जैक सुलिवन ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है।’ यही नहीं अमेरिकी दूतावास का कहना है कि जल्दी ही जैक सुलिवन नए सिरे से भारत आने पर विचार करेंगे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *