IPL 2025 Auction: ये भारतीय खिलाड़ी होंगे सबसे महंगे, बेस प्राइज होगा करोड़ों में

IPL 2025 के लिए टीमों की ओर से रिटेंशन पूरा हो गया है। यानी सभी 10 टीमों ने अपने उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिन्हें वे अगले साल के लिए भी अपने साथ ही रखना चाहती हैं। बाकी सारे खिलाड़ी अपने आप रिलीज मान लिए गए हैं। इस बार विदेशी ही नहीं, भारत के भी कई बड़े खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों से रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में वे फिर से नीलामी में आएंगे। इस बीच उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा हो गया है, जिन भारतीय प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है। हालां​कि इस बात की पूरी संभावना है कि वे नीलामी के लिए इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिकेंगे।

ये भारतीय खिलाड़ी रखेंगे दो करोड़ रुपये का बेस प्राइज
इस बीच भारत के उन खिलाड़ियों की लिस्ट का खुलासा हो गया है, जिन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है। इसमें कुछ छोटे तो कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। यानी जो कप्तानी के भी कहीं ना कहीं दावेदार हैं। वैसे IPL के नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी अपना बेस प्राइज यानी आधार मूल्य दो करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं रख सकता। अगर बात भारतीय खिलाड़ियों की करें तो खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। यानी जब नीलामी के दिन उनका नाम पुकारा जाएगा तो बोली इतनी ही रकम से शुरू होगी। 

क्या सरफराज खान को मिलेगी कोई खरीदार?
जो नाम हमने आपको बताए हैं, वे सभी भारत के स्टार खिलाड़ी हैं और लगातार टीम इंडिया के लिए खेल भी रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि वे दो करोड़ रुपये में बिकें। इससे ज्यादा कीमत तो लगभग सभी खिलाड़ियों को मिल ही जाएगी। लेकिन किसकी झोली में कितनी रकम आएगी, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा। इस बीच पता ये भी चला है कि अभी हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये नहीं हैं, उनकी बहुत ज्यादा डिमांड IPL में नहीं रहती है, लेकिन देखना होगा कि क्या उन्हें कोई खरीदार इस दफा मिलता है क्या। 

1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन
खास बात ये भी है कि इस बार दुनियाभर के 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने IPL में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना नाम ​रजिस्टर कराया है। हालांकि रजिस्ट्रेशन के बाद अब BCCI इसमें से नाम शार्टलिस्ट करेगा, उसके बाद जो भी नाम बचेंगे, उन पर बोली लगाई जाएगी। माना जा रहा है कि 600 से 700 खिलाड़ी ही शार्टलिस्ट होकर आएंगे। क्योंकि अगर टीमों के पास रिक्त स्थानों की बात करें तो वे केवल 200 के करीब है। यानी इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं बिक पाएंगे। बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड चले जाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जिस दिन नीलामी होगी, उस दिन कौन हिट रहता है और कौन पिट जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *