भारत को नहीं थी ऐसी उम्मीद, डोनाल्ड ट्रंप ने जीतते ही कर दिया बड़ा खेला…डर के साये में भारतवंशी!

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज कर दी है. उन्होंने कमला हैरिस को शानदार तरीके से हराया और अब उनके समर्थक काफी उत्साह में हैं. ट्रंप की जीत के बाद अब इस बात पर चर्चा चल रही है कि वह जीतने के बाद क्या-क्या बड़े कदम उठाएंगे. सबसे बड़ा दावा अमेरिका में नागरिकता को लेकर है. कहा जा रहा है कि अमेरिका में नागरिकता को लेकर नियम बदल सकते हैं. दरअसल अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिका नागरिकता को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की नागरिकता मिलने के नियम को बदला जाना चाहिए.

भारतीयों को सता रहा डर
ट्रंप विनस अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कहा गया है कि नई सरकार के पहले ही दिन एक प्रस्ताव पर साइन किए जाएंगे. इस प्रस्ताव के पास होते ही उन बच्चों को अपने आप नागरिकता नहीं मिल पाएगी, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं है. अभी तक अमेरिका में यह नियम है कि जिस बच्चे का जन्म अमेरिका में होगा चाहे उसके माता-पिता किसी भी देश के हों, उसे अपने आप अमेरिकी नागरिकता मिल जाएगी. ट्रंप इस नियम को बदलना चाहते हैं. इस नियम का असर उन लोगों पर भी पड़ेगा जो भारतवंशी अमेरिका में रह रहे हैं. भारतीय मुल्क के करीब 48 लाख लोग हैं जो अमेरिका में रह रहे हैं अभी तक सभी लोग निश्चिंत थे कि उनके बच्चों को आराम से अमेरिकी नागरिकता मिल जाएगी, लेकिन ट्रंप ने अगर यह प्रस्ताव पास किया और अगर नागरिकता को लेकर नियम बदला तो लाखों भारतीय जो वहां रह रहे हैं उनके बच्चों को नागरिकता मिलना मुश्किल हो जाएगा.

48 लाख भारतीय डर के साएं में
दावा किया जा रहा है कि अगर नियम बदला तो सिर्फ उन लोगों के बच्चों को नागरिकता मिलेगी जो अमेरिकी नागरिक हैं या जिनके पास ग्रीन कार्ड है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2022 में अमेरिकी जनगणना हुई थी, उस समय 48 लाख भारतीय मूल के लोग अमेरिका में रह रहे थे. दावा किया जाता है कि इसमें 34 फीसदी अमेरिका में ही जन्मे हैं. यानी करीब 16 लाख लोग ऐसे हैं जो अमेरिका में ही जन्म हैं और भारतीय मूल के हैं. इनमें से बहुत सारे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं और ग्रीन कार्ड भी उनके पास नहीं है.

वीजा समेत बदले जा सकते हैं कई नियम
अगर ट्रंप ने नया नियम पारित किया और नागरिकता के नियम बदले तो ऐसे लाखों लोग अमेरिका की नागरिकता नहीं पा सकेंगे. उनको नागरिकता पाने के लिए तमाम जद्दोजहद करनी पड़ सकती है. इसके अलावा ए1 बी वीजा को लेकर भी नियम बदल सकते हैं. ए1 बी वीजा उन लोगों के लिए होता है जो नौकरी कर ने दूसरे देश से अमेरिका में पहुंचते हैं. अमेरिका में पेशेवर लोगों के लिए ए1 बी वीजा जारी किया जाता है. यह 3 साल के लिए मिलता है, लेकिन इसको बाद में एक्सटेंड भी करवाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *