IND vs SRI: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया, वेंदेरसे के छह विकेट और असलंका के तीन विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 208 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने यह मुकाबला 32 रन से जीत लिया और सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली।

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 208 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने यह मुकाबला 32 रन से जीत लिया और सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले दो अगस्त को खेला गया पहला मुकाबला टाई हो गया था। अब भारत की नजर सीरीज ड्रा कर करने पर होगी। तीसरा मुकाबला सात अगस्त को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। श्रीलंकाई गेदंबाजों के खिलाफ भारत का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की विशाल साझेदारी हुई थी। कप्तान 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में अपने वनडे करियर का 57वां अर्धशतक जड़ा। वहीं, गिल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली ने निराश किया। वह सिर्फ 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा अक्षर पटेल ने संभाला। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली। हालांकि, 34वें ओवर में असलांका ने उन्हें आउट किया। इस मैच में शिवम दुबे ने शून्य, श्रेयस अय्यर ने सात, केएल राहुल ने शून्य, वाशिंगटन सुंदर ने 15, सिराज ने चार, अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने सात* रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के लिए जेफरी वेंदेरसे ने छह और चरिथ असलांका ने तीन विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *