IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट में बारिश का खतरा, पांचों दिन हो सकती है बरसात

IND vs AUS 3rd Gabba Test Weather Report And Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. गाबा टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर, शनिवार से होगी. इससे पहले एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया हार का सामना कर चुकी है. ऐसे में तीसरा टेस्ट अगर बारिश में धुल जाता है, तो यह टीम इंडिया के लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि गाबा टेस्ट के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा. 

पांचों दिन बारिश आने के हैं आसार 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, मैच के सभी पांच दिनों में बारिश होने का अनुमान है. सबसे कम चौथे दिन 30 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं पांचों दिन क्या हाल रहेगा. 

पहला दिन

पहले दिन सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. पहले दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है. इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

दूसरा दिन 

दूसरे दिन 40 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है. वहीं हवा करीब 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. 

तीसरा दिन 

तीसरे दिन भी 40 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. इस दिन न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है. 

चौथा दिन

चौथे दिन सबसे कम 30 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. चौथे दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री रह सकता है. 

पांचवां दिन

पांचवें दिन 40 प्रतिशत बारिश आने की उम्मीद है. पांचवें और आखिरी दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री रह सकता है. इस दौरान हवा करीब 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. 

तेज गेंदबाजों पर रखनी होगी नजर 

बारिश आने पर दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाज शामिल करना चाहेंगी. ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों को अच्छी मिल सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि गाबा टेस्ट के पांचों दिन कैसे गुजरते हैं.