भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक में कहा, भारतीय जनता पार्टी और संघ से लड़ना है। तो दिमाग से लड़ना होगा। कांग्रेस की जिंदाबाद करने से भाजपा को नहीं हराया जा सकता है। जिस तरह का माइंड गेम भाजपा के लोग खेलते हैं। उसी तरह का जवाब कांग्रेस को भी माइंड गेम से देना होगा। इस बैठक में प्रभारी मृणाल पंत भी शामिल थे।