दिल्ली जल संकट: ‘हल नहीं निकला तो 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी’, आतिशी ने PM मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और धमकी दी है कि अगर कुछ दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल संकट से जूझ रही है, क्योंकि हरियाणा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, "कल हरियाणा ने दिल्ली को 613 एमजीडी के मुकाबले 513 एमजीडी पानी छोड़ा। एक एमजीडी पानी 28,500 लोगों के लिए है। इसका मतलब है कि 28 लाख से अधिक लोगों के लिए पानी नहीं छोड़ा गया।"

 
21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाऊंगी- आतिशी

मंत्री ने कहा कि लोग न केवल भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, बल्कि पानी की कमी से भी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने जल संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया है। अगर दो दिनों के भीतर संकट का समाधान नहीं हुआ तो मैं 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाऊंगी।" आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार को कई पत्र लिखे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *