हिजबुल्ला ने इजरायल पर फिर दागे 130 रॉकेट और ड्रोन

लेबनान के ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इजरायल पर 100 से ज्यादा बड़े आकार के राकेट और 30 ड्रोन से हमला किया। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसके राकेट और ड्रोन ने इजरायली सेना के नौ ठिकानों को निशाना बनाया है जिससे इजरायल को भारी नुकसान हुआ है।हिजबुल्ला ने बुधवार को भी इजरायल पर करीब 250 राकेट दागे थे। हिजबुल्ला ये हमले मंगलवार को इजरायल के हवाई हमले में अपने शीर्ष कमांडर अबू तालेब के मारे जाने के जवाब में कर रहा है। वैसे हिजबुल्ला और इजरायल की लड़ाई आठ अक्टूबर, 2023 से चल रही है लेकिन हाल के दिनों में इसमें तेजी आई है।

इस लड़ाई में अभी तक हिजबुल्ला के 300 से ज्यादा लड़ाके और इजरायल के एक दर्जन सैनिक व आमजन मारे जा चुके हैं। हिजबुल्ला हमास के समर्थन में इजरायल पर हमले कर रहा है। इससे पहले इजरायल और हिजबुल्ला के बीच 2006 में युद्ध हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के दसियों हजार लोग मारे गए थे।हिजबुल्ला का लेबनान के बड़े क्षेत्र पर कब्जा है और देश की सत्ता में भी संगठन की भागीदारी है। इस बीच ईरान समर्थित यमन के हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में ग्रीस के मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है। हाउती भी गाजा में इजरायली हमलों के विरोध और हमास के समर्थन में बीते सात महीनों से लाल सागर और उसके आसपास से गुजरने वाले जहाजों पर हमले कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *