17 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल। मानसून पूरे मध्य प्रदेश में फैल चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वा अनुमान के अनुसार आज रविवार को प्रदेश की 17 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में जारी अलर्ट में कहा है कि कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। 

मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि सागर, अशोकनगर, टीकमगढ़, पश्चिम दमोह, श्योपुर कलां, शिवपुरी,  छतरपुर, खजुराहो और जबलपुर, भेड़ाघाट, एपी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही पूर्वी दमोह, गुना, कूनो एनपी, विदिशा, उदयगिरि, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, रायसेन, सांची, भीमबेटका, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर,एपी, निवाड़ी, ओरछा, उत्तर छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, दतिया, रतनगढ़, बैतूल, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, बड़वानी, हरदा, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, बैरागढ़ एपी में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मध्यरात्रि के समय इंदौर, आंध्र प्रदेश, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, धार, पन्ना, टीआर, मैहर, सतना, चित्रकूट, कटनी, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और भिंड में बिजली के साथ हल्की आंधी होने का अनुमान है। मौसम विभाग, भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वहीं, ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। उत्तर और पूर्वी हिस्सों में इसका असर ज्यादा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *