दतिया: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के निर्देश दिए हैं, सरकार इस बात को लेकर गंभीर है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत न मांगे और अगर कोई शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस भी सक्रिय है, इसी क्रम में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज दतिया में एक ग्राम रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी ग्राम रोजगार सहायक शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
दतिया के किसान ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में दिया आवेदन
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस एसपी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार दतिया जिले के निचरौली गांव निवासी किसान सोबरन सिंह यादव ने कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें ग्राम रोजगार सहायक मुकेश सिंह यादव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।
ग्राम रोजगार सहायक ने मांगी 30 हजार रुपए की रिश्वत
शिकायतकर्ता सोबरन सिंह यादव ने आवेदन में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक मुकेश सिंह यादव उसके पिता के नाम से खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर भुगतान के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कराया और फिर टीम गठित कर ट्रैप प्लान बनाया गया।
लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्रैप टीम आज 10 दिसंबर को दतिया के लिए रवाना हुई और आरोपी मुकेश यादव को सर्किट हाउस के बगल में झांसी रोड दतिया पर आवेदक से पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त टीम ने आरोपी ग्राम रोजगार सहायक मुकेश सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही जारी है।