हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

देहरादून, 21 जुलाई। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर, नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए विधि विधान से पूजा अर्चना कर संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ, भजन कीर्तन किए गए। अपने गुरु पुर्णिमा सन्देश में मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी ने कहा गुरु कोई व्यक्ति नहीं गुरु एक सत्ता है, जो मनुष्य को जीवन की राह प्रदान करती है। उन्होंने जन्म देने वाले माता पिता के सम्मान का आह्वान करते हुये, अपने घर को ही आश्रम बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की हम अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं। अपने वर्तमान को सुधारने का आहवान करते हुये आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी ने कहा की आपका भविष्य उज्जवल है, अतीत की गलतियों से सबक लिया जा सकता है। सायंकाल में श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। भगवान श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर के विशेष श्रृंगार आरती के साथ-साथ आचार्य डा. बिपिन जोशी जोशी द्वारा जीवन की राह प्रवचन दिए गये, साथ ही भंडारे का भी अस्योजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, मधुलिका शर्मा,महावीर पंत, पवन साह, पण्डित गणेश बिजलवान, पण्डित अरविंद बडोनी, योग शिक्षक चंद्रशेखर, राघव शर्मा,ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *