गोपालगंज के रामचंद्रपुर स्कूल हेडमास्टर पर शिक्षकों से 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

गोपालगंज: गोपालगंज के एक विद्यालय में संपत्ति का ब्योरा विभाग को भेजने के नाम पर हेडमास्टर पर शिक्षकों ने 500- 500 सौ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो प्रधानाध्यापक और शिक्षकों में बहस होने लगी। इसके बाद हेडमास्टर ने विरोध कर रहे सभी शिक्षकों को अपने कार्यालय में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा कर चले गये। मामला थावे प्रखंड के मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर का है। 

शिक्षकों ने बताया कि हेडमास्टर के सभी शिक्षकों को अपने कार्यालय में बंद कर चले जाने के बाद कमरे में बंद शिक्षक शोर मचाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए। लगभग आधा घंटा तक यह ड्रामा चला. इसके बाद कमरा खुला और सभी शिक्षक बाहर आये। इस दौरान कमरे में बंद शिक्षकों ने घटना का वीडियो बना लिया और DPO को भेज दिया। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद से शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया दोषी शिक्षक पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इस मामले पर शिक्षा विभाग के स्थापना के DPO मो. जमालुद्दीन ने बताया कि हेडमास्टर संजीव कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में थावे के BEO को जांच के आदेश दिए गये हैं। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *