बिहार के सुपौल में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, 500 ग्राम चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवरात लूटे

सुपौल: सुपौल में सदर प्रखंड के बरैल गांव में बरूआरी-परसरमा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यवसायी का उपचार शहर के मिथिला हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही सदर SDOP ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है जख्मी स्वर्ण व्यवसायी सदर प्रखंड के मल्हनी वार्ड 04 निवासी 35 वर्षीय विकास ठाकुर रोजाना की तरह बाइक से घर के लिए निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से उसका ससुराल भी कुछ ही दूरी पर है। बरैल वार्ड 01 निवासी उसकी पत्नी के भाई नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि बरूआरी पश्चिम स्थित तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप दोनों मिलकर आभूषण की दुकान चलाते हैं। रात करीब 07:30 बजे विकास दुकान से घर के लिए निकला था।

बैग झपटने नहीं दिया तो अपराधियों ने चला दी गोली

नीरज के अनुसार दुकान से निकलने के बाद 2 बाइक पर सवार 4अपराधियों ने खरही घाट जाने वाली सड़क के मोड़ से ही विकास का पीछा किया। इस दौरान अपराधियों ने उससे बैग झपटने का प्रयास किया। लेकिन जब सफल नहीं हुए तो दुकान से करीब 800 मीटर दूर बरैल मोड़ के समीप गोली मारकर विकास को जख्मी कर दिया और बैग छीन कर भाग गए। विकास के दाएं जांघ में गोली लगी है। नीरज ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूटी गई बैग में 500 ग्राम चांदी और 25 से 30 ग्राम सोना के जेवरात सहित 17 हजार 500 रुपए नगद था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी परसरमा की ओर भाग निकले।

घायल ने ही फोन कर दी गोली लगने की सूचना

नीरज के अनुसार, घटना के कुछ देर बाद उसके बहनोई विकास ने फोन कर अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना दी। जिसके बाद वह तत्काल दुकान बंद कर घटनास्थल पहुंचा। इस बीच मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से विकास को शहर के मिथिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

SDOP ने ली जानकारी, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर सदर SDOP भी मिथिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल के परिजनों से जानकारी ली। वही दूसरी ओर पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर SDOP ने बताया कि पीड़ित पक्ष से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आस-पास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *