गौतम गंभीर के सख्त रवैये से भारतीय टीम में बगावत, क्या गंभीर देंगे इस्तीफा?

Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब महज 4 हफ्ते का समय रह गया है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं 20 फरवरी को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी. लेकिन इस अहम टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में उथल-पुथल मचा हुआ है. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कई चीजों को लेकर टकराव है. इतना ही नहीं उनका सख्त रवैया भी खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है. इससे टीम में उनके खिलाफ बगावत की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या गंभीर अपने पद से इस्तीफा दे देंगे? 8 साल पहले भी भारतीय टीम के कोच के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऐसा हो चुका है.

गौतम गंभीर के लिए टीम के खराब प्रदर्शन से भी बड़ी चुनौती टीम की बगावत है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके काम करने का तरीका कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके और भारतीय कप्तान के बीच अनबन होने की खबरें भी सामने आई थीं. इतना ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों पर सख्ती बरती और अब बीसीसीआई से कहकर करीब 10 तरह के नियम लेकर आ गए हैं. ऐसे में उनकी सख्ती और चैंपियंस ट्रॉफी में हार उनके लिए काल बन सकती है. उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा सकता है. ऐसा हम यूं नहीं कह रहे है. ये काम 8 साल पहले भी हो चुका है. 2017 में अनील कुंबले को चैंपियंस ट्रॉफी के बादउनके सख्त रवैये के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. विराट कोहली के आगे उन्हें झुकना पड़ा था.

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अनील कुंबले ने जून 2016 में हेड कोच के तौर पर कमान संभाली थी. उनकी नियुक्ती में क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य रहे सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों ने हरी झंडी दिखाई थी. लेकिन कुंबले और उस वक्त के भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच बात नहीं बनी. दोनों में काफी टकराव देखने को मिला था. मीडिया में खुलासा हुआ था कि कुंबले टीम से जुड़ी हर चीज को लेकर काफी सख्त थे. वो अनुशासन पर बहुत ज्यादा जोर देते थे. उनकी कोचिंग में कई युवा खिलाड़ी असहज महसूस करते थे और खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते थे. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ये मुद्दा गरमा गया और कोहली ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से कर दी थी. उनका मानना था कि कुंबले जरूरत से ज्यादा सख्ती बरत रहे थे. टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद अनील कुंबले इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ये खुलासा हुआ कि ऐसा करने पर उन्हें मजबूर किया गया था. यही चीज गंभीर के साथ भी हो सकती है.

गौतम गंभीर पिछले साल यानि 2024 के अगस्त में भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. उसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है. उनके रहते ही टीम इंडिया ने 27 सालों के बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार का सामना किया था. वहीं घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार सूपड़ा साफ हुआ था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हाथ से चला गया. साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रेस से बाहर हो गई. ऐसे में उन पर काफी दबाव है. वहीं अब अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हार जाती है तो उनके लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *