दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का पहला हिस्सा शुरू, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा

दिल्ली। जनकपुरी पश्चिमी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होने के बाद रविवार दोपहर 3 बजे से प्लेटफार्म नंबर 1 पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया। लोगों में मेट्रो को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया।

लोगों का बचेगा समय

आसपास के लोग मेट्रो को देखने के लिए पहुंचे। कोई फोटो खींचता हुआ नजर आया तो किसी ने वीडियो बनाया। कई लोग मेट्रो के अंदर तो कई बाहर से सेल्फी लेते हुए दिखे। इस मेट्रो के शुरू होने से बाद आसपास के 12 अलग-अलग कालोनियों और मोहल्लों के 2 लाख से अधिक लोगों के समय की बचत होगी।

लोगों के रुपये भी बचेंगे 

पहले लोगों को मेट्रो के लिए जनकपुरी पश्चिमी तक ई-रिक्शा या अपने वाहन से जाना पड़ता था, जिसमें जाम या लाल बत्ती से होकर जाने में रोजाना 15-20 मिनट का समय लगता था वह बचेगा।

2.8 किलोमीटर के मेट्रो का विस्तार

फेज चार में जनकपुरी पश्चिमी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.8 किलोमीटर के मेट्रो का विस्तार किया गया है, जिसमें 1,200 करोड़ रुपये की लागत आई है। मजेंटा लाइन की यह मेट्रो पहले बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक ही थी, लेकिन अब यह कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक हो गई है।

इन इलाकों को होगा फायदा?

कृष्णा पार्क मेट्रो से नजदीक चंद्रविहार, चौखंडी, ख्याला, केशवपुरा, निलौठी, विकासपुरी, जनकपुरी, निहाल विहार, संतगढ़, गुरुनानक नगर, कृष्णा पार्क और कृष्णापुरी यह 12 ऐसे मोहल्ले और कॉलोनियां हैं, जहां पर दो लाख से अधिक लोग रहते हैं। मेट्रो लेने के लिए इन सभी लोगों को रिंग रोड से होते हुए जनकपुरी पश्चिम ई-रिक्शा या फिर अपने वाहन से जाना पड़ता था, जिसमें 15 से 20 मिनट का समय लगता था। इस मेट्रो के शुरू होने से इन लोगों के पैसों और समय की बचत होगी। साथ ही लोगों को लाल बत्ती और जाम के झाम से भी छुटकारा मिलेगा। लोगों का कहना है कि मेट्रो के शुरू होने से हमें अब एयरपोर्ट जाने में बिल्कुल दिक्कत नहीं होगी। सुरक्षा तो मिलेगी साथ ही ई-रिक्शा के पैसे भी बचेंगे।

कृष्णा पार्क से नोएडा, वैशाली, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना हुआ आसान

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से नोएडा, वैशाली, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना आसान हो गया है। कृष्णा पार्क मेट्रो से चढ़ने के बाद सबसे पहले आप जनकपुरी पश्चिम से ब्लू लाइन लेकर नोएडा या वैशाली और द्वारका सेक्टर-21 की ओर जा सकते हैं। इसके बाद हौज खास पर उतरकर यहां से यलो लाइन लेकर समयपुर बादली या मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जा सकते हैं। फिर कालकाजी मंदिर स्टेशन पर उतरकर वायलेट लाइन लेकर कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह की ओर जा सकते हैं। इसके बाद आखिर में आप बोटैनिकल गार्डन उतरकर ब्लू लाइन ले सकते हैं।

इन जगहों पर जाने के लिए गेट नंबर-1 से करें एग्जिट

  • डीडीए पार्क
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डीजेबी).
  • केशोपुर औघोगिक क्षेत्र.
  • डीडीए कामर्शियल काम्पलेक्स.
  • भूपेंद्र सिंह बस स्टैंड.

इन जगहों पर जाने के लिए गेट नंबर-2 से करें एग्जिट

  • केशोपुर मंडी.
  • गुरु नानक नगर.
  • साहिबपुरा संतगढ़.
  • भूपेंद्र सिंह बस स्टैंड.
  • सीआरपीएफ कैंप.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *