ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मी को दी विदाई

चमोली। स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मी को विदाई दी गई।
आज चमोली पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद गैरोला को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा देकर ऐच्छिक सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद गैरोला 10अक्टूबर 1984 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए कुल 39 वर्ष 10 माह 30 दिवस की सेवा के दौरान उनके द्वारा जनपद 32 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, गाजियाबाद, पौडी व देहरादून जनपद में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी गई। विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राजेन्द्र प्रसाद गैरोला को स्मृति चिन्ह, शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। अपने वक्तव्य में राजेन्द्र प्रसाद गैरोला ने कहा कि पुलिस बल को प्रतिदिन विभिन्न चुनौतियों का सामना तो करना ही पडता है, परन्तु यदि हम दिये गये कार्यों व अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करें तो काफी हद तक कार्य आसान हो जाता है, उनके द्वारा पुलिस परिवार को अनुशासन में रहते हुये ईमानदारी से अपने कार्यों को सम्पादित करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही विदाई समारोह में उपस्थित परिवार के सदस्यों द्वारा भी अपने अनुभवों को पुलिस के साथ साझा किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *