हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दी  1600 पन्‍नों में सफाई 

नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता के कांग्रेस के  आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। आयोग ने कांग्रेस को  1600 पन्‍नों में जवाब भेजा है। चुनाव आयोग ने पार्टी के हर आरोपों को निराधार, गलत, तथ्यहीन बताया है और  कांग्रेस को पत्र लिखकर हर बार निराधार आरोप लगाने से बचने को कहा है। आयोग ने सामान्य संदेह फैलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है।

मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से बचे
चुनाव आयोग ने कांग्रेस से अपील की है कि वह मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से बचे। चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसे आरोपों से सार्वजनिक अशांति और अराजकता फैल सकती है। चुनाव आयोग ने पिछले एक साल में 5 विशिष्ट मामलों का हवाला दिया।चुनाव आयोग ने कांग्रेस से बिना सबूत के चुनावी प्रक्रिया पर आदतन हमले करने से बचने को कहा। पत्र में चुनाव आयोग ने लिखा कि पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोप लगाने से बचने के लिए निर्देशित किया जाता है। चुनाव आयोग ने पार्टी को सामान्य संदेह फैलाने के लिए आड़े हाथों लिया  और इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के लिए दृढ़ और ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस से शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को कहा 
चुनाव आयोग ने कांग्रेस से शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को कहा है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि याणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण ‘त्रुटिहीन’ था। चुनाव आयोग ने 1600 पन्‍नों में कांग्रेस की शिकायतों पर जवाब भेजा है। जिसमें चुनाव आयोग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया भी शामिल है।हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत में 99% बैटरी वाली ईवीएम  में भाजपा जीती है। उन्होंने आरोप लगाया कि 60-70% बैटरी वाली ईवीएम  में कांग्रेस जीती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *