पटना। पटना के रेलवे अस्पताल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में धुआं भर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक आग हॉस्पिटल के पहले फ्लोर पर लगी थी। ऐसा माना जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है और अभी तक आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।
आग का वीडियो सामने आया है जिसमें पूरे अस्पताल में आग से धुआं भर दिख रहा है। वहीं, आग के चलते अस्पताल में मौजूद लोग इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं। इस घटना से अभी तक किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में करीब 150 मरीज भर्ती थे। फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं।
बता दें इससे पहले 25 जुलाई को पटना के दानापुर स्थित एक कार की वर्कशॉप में आग लग गई थी। आग इतनी भयावह थी कि दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ था। आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था।