डॉ. मोहन सरकार जनता की मदद से बनाएंगी बजट-2024, वित्त विभाग ने 15 जून तक मांगे सुझाव

भोपाल ।   मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जून से 19 जून तक चलेगा। इस सत्र में 14 बैठकें होगी। यह सत्र हंगामेदार चलने के असार है। इसमें डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होगा। इस बजट को सरकार जनता की मदद से बनाएगी। इसके लिए वित्त विभाग ने जनता से 15 जून तक सुझाव मांगे है। सरकार ने MP MY GOV सोशल मीडिया एक्स की आईडी पर पोस्ट कर लिखा कि विकसित भारत बनेगा विकसित मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश बजट 2024- 25 के लिए आपके सुझाव #MPMYGov के माध्यम से साझा करे। आपके सुझाव बजट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन मुख्य क्षेत्रों में दे सकते है सुझाव- शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सड़क, अधोसंरचना, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, राजस्व संग्रहण, प्रशासनिक सुधार और अन्य। ऐसे भेज सकते है सुझाव- सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करें। पता संचालक, बजट, वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली, 218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय, भोपाल, मध्यप्रदेश 462004। इसके अलावा MPMyGov Portal,Toll free no.: 0755-2700800 और  Email id: [email protected] (link sends e-mail) (link sends e-mail)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *