किसी के घर से भूलकर भी ना लाएं ये चीजें, वरना चली जाएगी आपकी बरकत

वास्तुशास्त्र के कई उपाय हमारे जीवन में सकारात्मकता लाते हैं. जैसे कौन सी चीजों को कहां और किस तरह रखना है? ये वास्तु हमें सिखाता है क्योंकि घर में रखी कुछ चीजें ऐसी होती हैं कि जो अगर सही जगह ना रखी जाएं तो इसका नकारात्मक प्रभाव हमें देखने को मिलता है. इसलिए जब भी कभी कोई सामान लें तो उसके बारे में सबकुछ पता कर लें. क्योंकि कई बार हमसे जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो कि हमें बर्बाद तक कर देती हैं.

ऐसी ही कुछ गलतियों में शामिल है अपने परिचितों से चीजों का आदान-प्रदान करना. क्योंकि वास्तु के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हमें कभी भी अपने परिचितों या पड़ोसियों से नहीं लेना चाहिए. क्योंकि दूसरों के घर से लाई गई ये चीजें हमें मुसीबतों में डाल सकती हैं. वो चीजें, जोकि हमें किसी के घर से अपने घर नहीं लानी चाहिए.

पुराना फर्नीचर
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी के घर से पुराना फर्नीचर ना लेकर आएं क्योंकि अगर किसी का पुराना फर्नीचर आप घर लेकर आते हैं तो इससे घर पर किसी दूसरे के घर की नकारात्मक ऊर्जा भी हमारे साथ आ जाती है. ऐसे में आप अपने घर पर दरिद्रता को न्योता देते हैं.

चप्पल
हम अकसर जब किसी के घर जाते हैं तो ऐसे में हम दूसरों की चप्पल पहन लेते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार, ऐसा करना बिलकुल सही नहीं माना जाता है. क्योंकि जब आप दूसरों के जूते-चप्पल पहनते हैं तो ऐसे में दूसरों की नकारात्मक ऊर्जा हमारे साथ आ जाती है. इसलिए कभी भी किसी के जूते-चप्पल अपने साथ ना लाएं और ना ही पहनें.

छाता
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी के घर से छाता नहीं लाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति बिगड़ सकती है. वहीं अगर आपको मजबूरी में किसी का छाता लेना पड़े तो उसे घर के अंदर ना लाएं और इस्तेमाल के बाद उसे वापस कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *