चमोली। आगामी विधान सभा उप चुनाव के दृष्टिगत पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनने वाले स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने किया स्थलीय निरीक्षण। आगामी विधान सभा उप चुनाव के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी द्वारा पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, कंट्रोल रूम सहित विभिन्न कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत ईवीएम मशीनों के रखरखाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने तथा ईवीएम की सुरक्षा हेतु उपस्थित समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विधान सभा उप चुनाव को निर्विघ्न, पारदर्शिता व सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए स्ट्रांग रूम परिसर में पर्याप्त बैरिकेडिंग के साथ विद्युत, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।