पटना: बिहार में अपराध को जन्म देने वाले विपक्षी नेता हैं. उनके अपराध को हम समेट रहे हैं. अपराध राक्षस होता है और हमारी सरकार उसी राक्षस को मार रही है. नीतीश कुमार की सरकार में कानून का राज है. अगर कोई अपराध का जनक है तो लालू जी के परिवार को इसके लिए फादर ऑफ क्राइम का प्राइज मिलना चाहिए. उनके पाप को हम धो रहे हैं.' भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ये बातें कहीं.
दिलीप जायसवाल ने कहा, तेजस्वी यादव को संविधान और लोकतंत्र का मखौल उड़ाने का संस्कार मिला है. गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में न जाकर तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया है. तेजस्वी कितने गंभीर नेता हैं, यह भी उन्होंने जता दिया है. बिहार की जनता को कोई समस्या हो या आपदा हो या कोई संवैधानिक कार्यक्रम, तेजस्वी यादव को मौजूद ही रहना है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव के बयान पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, क्राइम के ग्रैंडफादर तो खुद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व है. गुजरात में जो कुछ भी हुआ, वह रोंगटे खड़ा कर देने वाला था. आज भी वहां का सीन याद करने भर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शक्ति सिंह यादव ने दिलीप जायसवाल के बयान पर कहा, ग्रैंडफादर तो आपके यहां पड़े हुए हैं. अगर क्राइम को लेकर कोई नोबेल पुरस्कार मिलना हो तो इन लोगों को मिलेगा.
दिलीप सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा ने कहा, बिहार में अगर अपराध की बात करें तो लालू यादव के समय जो अपराध होते थे. वह सड़कों पर शराब के नशे में हुआ करते थे, पर आज जो बिहार में अपराध की घटनाएं हो रही हैं. वो एक तरह से संगठित अपराध है. जेडीयू MLC नीरज कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, पटना हाई कोर्ट ने लालू और राबड़ी राज को जंगलराज कहा था. हम तो आतंकराज कहते थे. अगर अपराध के क्षेत्र में बिहार का अति विशिष्ट योगदान के कलंक का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें लालू जी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति चयनित होंगे.