शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में जुनून एवं समर्पण के साथ कार्य करें – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में अधिकारी व शिक्षक जुनून एवं समर्पण के साथ कार्य करें तथा संस्कार युक्त शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिये लाभप्रद है क्योंकि एक ही छत के नीचे विभिन्न विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाल में सभी स्कूलों की किताबें, ड्रेस व अन्य स्टेशनरी सामग्री गुणवत्ता से किफायती दर पर उपलब्ध हो रही है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया।

जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता की अपील की

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा को अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्चतम स्तर तक ले जाने के सभी प्रयास तेजी से जारी है। जिले में सीएम राइज विद्यालयों की स्थापना इसी दिशा में किये जा रहे प्रयास हैं। उन्होंने जल संरक्षण एवं पुराने जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के लिये संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी से सहभागिता तथा वृक्षारोपण कार्य कर इन्हें सहेजने के लिए तत्पर रहने की अपील की।

कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, नगर पालिक निगम व्यंकटेश पाण्डेय, प्राचार्य सीएम राइज वरूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी व अभिभावक तथा विक्रेता उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *