उपमुख्यमंत्री साव ने बताया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर सभी हितधारकों से हुई चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अत्यंत सकारात्मक बताया है। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में इस नीति का निर्माण किया गया है, जिसमें अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है और उद्योगपतियों से भी महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह औद्योगिक नीति 2030 राज्य की वर्तमान स्थिति और उद्योग जगत के सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी नीति केवल कुछ क्षेत्रों तक सीमित नहीं होगी, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के युवाओं, विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को उद्योग स्थापित करने के अवसर प्रदान करेगी। हमारा उद्देश्य रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनाना है, ताकि छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान किया जा सके।

विपक्ष के वॉर पर साव का जवाब 

वहीं, कांग्रेस के शराब घोटाले पर दिए गए बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को अपने आरोपों के लिए ठोस सबूत पेश करने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *