झारखंड में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी की मांग, पुलिस ने शुरू की जांच

रांची: झारखंड में शुक्रवार को रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को मोबाइल पर मैसेज करके धमकी दी गई. अपराधियों ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. घटना का पता चलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, दिल्ली पुलिस, रांची पुलिस और झारखंड ATS आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.

धमकी भरे मैसेज आने के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली के DGP से शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 4 बजे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल में टेक्स्ट मैसेज के जरिए रंगदारी का मैसेज भेजा गया था.

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भरा मैसेज रांची के कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होसिर इलाके से भेजा गया था. लेकिन किसने भेजा था, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. दिल्ली के DGP ने झारखंड के DGP को मामले की जानकारी दी है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है. हालांकि, अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस की गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

मामले की जांच दिल्ली और झारखंड दोनों ही राज्य की पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धमकी भरे मैसेज आने के बाद से ही पुलिस के साथ प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.