दिल्लीवालों के पूरे हफ्ते गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड-एमपी समेत चार राज्यों में होगी झमाझम बारिश

दिल्ली -NCR समेत देश के अधिकतर राज्यों में मानसून एक्टिव हो गया है। इस वजह से यूपी समेत कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में पूरे हफ्ते हल्की बारिश की संभावना है।

आज यूपी बिहार के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तराखंड के कुछ राज्यों में भी आज से 18 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,केरल, गोवा, पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ राज्यों में भी मध्य से तेज बारिश की आशंका है।

यूपी के इन राज्यों में तेज बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के रामपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बरेली और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।

इन राज्यों के लिए येलो और रेड अलर्ट 

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट

IMD ने आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट और मुंबई, कोल्हापुर, ठाणे, सतार, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे,  के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 18-19 और ओडिशा में 19 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *