एमपीपीएससी भर्ती में पद बढ़ाने पर अगले सप्ताह होगा फैसला

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। 31 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन के तहत 158 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन अभ्यर्थी इससे संतुष्ट नहीं हैं। वह पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस बार एमपीपीएससी सबसे कम पदों पर भर्ती कर रहा है। इन्हें बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि परीक्षा में एक लाख से ज्यादा आवेदन आते हैं।

एक पद के लिए 200 के बीच मुकाबला

ऐसे में एक पद के लिए 200 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा, जबकि आयोग ने पद बढ़ाने के संबंध में विभागों को मांग पत्र पहले ही भेज दिया है। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में पद बढ़ाने पर चर्चा होगी। आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय विभाग स्तर पर होता है। इस संबंध में इन विभागों को पत्र लिखा जा चुका है। अभी तक उन्होंने पदों को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। ऐसे पत्र मिलने के बाद विभाग परीक्षा से पहले ही पद बढ़ा सकता है। पीएससी 2025 की परीक्षा 16 फरवरी को होगी।

17 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि आयोग ने पीएससी-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर 10 एसडीएम, 22 डीसीपी, एक वाणिज्य कर अधिकारी, एक वित्त सेवा, दो सहायक निदेशक जनसंपर्क, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, पांच वाणिज्य कर निरीक्षक समेत 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। 17 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए थे।

700 से अधिक पद भरे जाने हैं

इस बीच अभ्यर्थियों ने पद बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है। वे पोस्ट के जरिए विभागों के खाली पदों का जिक्र कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक फिलहाल विभिन्न विभागों में 700 से अधिक पद भरे जाने हैं।

आयोग की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं

लेकिन आयोग ने पिछले साल पीएससी 2024 का नोटिफिकेशन सिर्फ 50 पदों के लिए जारी किया था। विरोध के बाद 60 पद बढ़ाए गए, फिर 110 पद किए गए। अभ्यर्थियों की मांग है कि पीएससी 2025 में भी पदों की संख्या बढ़ाई जाए। अभ्यर्थियों ने दिसंबर में प्रदर्शन के दौरान यह मुद्दा उठाया था, लेकिन आयोग ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

विभाग स्तर पर निर्णय

आयोग के ओएसडी रविंद्र पंचभाई का कहना है कि पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय विभाग स्तर पर लिया जाता है। इस संबंध में इन विभागों को पत्र लिखा जा चुका है। अभी तक उन्होंने पदों को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। ऐसे पत्र मिलने के बाद विभाग परीक्षा से पहले ही पदों में बढ़ोतरी कर सकता है। पीएससी 2025 की परीक्षा 16 फरवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *