दिल्ली की हवा में खतरनाक प्रदूषण, 23 इलाकों का AQI 300 के पार

दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेहद खराब हैं, जहां की हवा में जहर घुला हुआ है. एक तरफ कंपकपाने वाली सर्दी और दूसरी तरफ प्रदूषण, दिल्ली वालों पर इस समय दोहरी मार पड़ रही है. दिल्ली में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है. वहीं AQI भी लगातार 300 के पार बना हुआ है. दिल्ली के ज्यादातर इलाके रेड जोन में हैं. हालांकि कल, रविवार के मुकाबले आज, सोमवार को दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार है, लेकिन अभी भी हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.

दिल्ली के कई इलाकों का रविवार को 400 के पार AQI था, जो आज थोड़ा कम हो गया है, लेकिन हालात अभी सुधरे नहीं हैं. नए साल की शुरुआत से ही दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. रविवार को दिल्ली को ओवरऑल AQI 316 है. समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली के 23 इलाकों का AQI 300 के पार है. इनमें भी कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां पर AQI 350 से ज्यादा है.

23 इलाकों में 300 के पार
दिल्ली के वजीरपुर की हवा इस समय सबसे ज्यादा खराब है, जहां पर 371 AQI है. ऐसे ही 300 के पार वाले इलाकों में अलीपुर का AQI-350, आनंद विहार का AQI- 357, अशोक विहार का AQI-346, बवाना का AQI-362, बुराड़ी का AQI- 315, मथुरा रोड़ का AQI-304, कर्णी सिंह का AQI- 311, द्वारका सेक्टर 8 का AQI- 334, जहांगीरपुरी का AQI- 345, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI- 318 है.

200 से 300 के बीच AQI
इसके अलावा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का AQI- 352, मंदिर मार्ग का AQI-331, मुंडका का AQI- 355, नरेला का AQI- 348, नेहरू नगर का AQI- 353, ओखला फेस 2 का AQI- 356, पंजाबी बाग का AQI- 344, आरके पुरम का AQI- 330, रोहिणी का AQI- 351, सीरीफोर्ट का AQI- 365, सोनिया विहार का AQI-321, विवेक विहार का AQI- 357 है. हालांकि कुछ इलाकों का AQI 300 से कम भी है. उनमें चांदनी चौक का AQI-240, DTU का AQI-268, IGI एयरपोर्ट का AQI-266, ITO का AQI- 246, लोधी रोड का AQI-290, नजफगढ़ का AQI- 290, पूसा का AQI- 298 है.

दिल्ली में बारिश की संभावना
वहीं आया नगर और NSIT द्वारका का AQI 200 से कम है. जहां NSIT द्वारका का AQI-176 और आया नगर का AQI-197 है. इस तरह दिल्ली के दो इलाकों का AQI 200 से कम, सात इलाकों में 200-300 के बीच और 23 इलाकों का AQI 300-400 के बीच है. आज दिल्ली में हल्की बारिश की भी संभावना है. ऐसे में हो सकता है कि बारिश के बाद दिल्ली में और ठंड बढ़ जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *