साईं बाबा मंदिर में सांस्कृतिक रंग, प्रिंस डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस ने किया धमाल

गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में साईं बाबा के मंदिर 'साईं का आंगन' में 23वां वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां भी हुईं और बाद में भक्तों को खास प्रसाद का वितरण भी किया गया.  लेजर शो, सिंगिंग, ऑर्केस्ट्रा… गुरुग्राम के 'साईं का आंगन' में मना भव्य बसंत उत्सव
बसंत पंचमी के मौके पर भव्य कार्यक्रमगुरुग्राम का शिरडी साईं बाबा मंदिर जिसे साईं का आंगन नाम से जाना जाता है, वहां पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सीबीएस कल्चरल फ़ाउंडेशन के सहयोग से 23वां बसंतोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश में विख्यात आध्यात्मिक विचारक और लेखक पूर्व डीजी डॉ. सीबी सतपथी पत्नी मीरा सतपथी के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सतपथी और मीरा ने दीपक जलाकर की.

देशभक्ति पर आधारित तिरंगा कार्यक्रम ने दर्शकों को छुआ
इस कार्यक्रम में ओडिशा के बरहामपुर से आए प्रिंस डांस ग्रुप ने एक के बाद एक चार फरफॉर्मेंस दी. उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए. इस डांस ग्रुप ने डॉ सीबी सतपथी की लिखी हुई श्री गुरुभागवत के प्रसंगों को कोरियोग्राफी के जरिए दिखाया. प्रिंस ग्रुप ने भगवान् विष्णु के दस अवतारों पर आधारित ‘दशावतारं’ नामक परफॉर्मेंस दी. इसके बाद इस ग्रुप के कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीलाओं को अपनी नृत्य कला में प्रस्तुत किया. देशभक्ति पर आधारित तिरंगा कार्यक्रम को भी दर्शकों ने खूब सराहा.

ओडिशा से आए कलाकार
ओडिशा से आई दृष्टिहीन गायिका आशा बहादुर गुरुंग ने इस कार्यक्रम में सुरीली आवाज के जादू से भजनों का ऐसा समां बांधा कि सभी भाव-विभोर हो गए. साई का आंगन के बच्चों ने नवधा भक्ति शीर्षक की प्रस्तुति दी इस पर हर कोई बस मग्न दिखाई दिया. ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के बाद डॉ सतपथी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया. इसके पश्चात् उन्होंने सभी कलाकारों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया. उन्होंने सभी कलाकारों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

लेजर शो से पूरा हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का समापन साईं का आंगन मंदिर के ऊपर बने एक आकर्षक लेज़र शो के साथ किया गया. मैनेजिंग ट्रस्टी कुमकुम भाटिया ने कार्यक्रम के अंत में सबका आभार व्यक्त किया. मंच संचालन की जिम्मेदारी ज्योत्सना राय ने ली जो कि दूरदर्शन का एक प्रसिद्ध चेहरा हैं. इस अवसर पर देश-विदेश से आए कई साईं भक्त के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त भी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्यम से देश भर में फैले सभी साईं भक्तों को भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से जोड़ा गया.

खास पीले फूलों से सजाया मंदिर
साईं का आंगन मंदिर को बसंत पंचमी के मौके पर खास पीले रंग के फूल-मालाओं से सजाया गया था. कार्यक्रम के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सभी ने दक्षिण भारत के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. इस प्रकार साईं का आंगन में बसंत ऋतु के आगमन को एक मधुर सांस्कृतिक संध्या के रूप में मनाया गया. यह दिन इस मंदिर के लिए इसलिए भी खास होता है क्योंकि यह दिन मंदिर के वार्षिकोत्सव का दिन भी होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *